हिंदी सिनेमा हास्य फिल्मे 2019
‘’ बॉलीवुड ‘’ के हिंदी सिनेमा जगत में सह — निर्माता एवं निर्देशक इन्द्र कुमार ने हास्य फिल्म ‘’ टोटल धमाल ‘’ का निर्माण सं. 2019 में किया है। यह ‘’ टोटल धमाल ‘’ सं. 2011 की ‘’ डबल धमाल ‘’ फिल्म को अगली तथा धमाल सीरीज़ की तीसरी कड़ी कहा जाता है।
कहानी का सारांश कुछ इस तरह है :-
‘’ गुड्डू और उसके साथी जॉनी ने पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह से 50 करोड़ रूपए का काला धन चुरा लिया। जब वे भागने की कोशिश करते है, उनका सहयोगी पिंटू उन्हें डबल क्रॉस करता है और पैसे लेकर भाग जाता है। अविनाश बिंदु परेशान दंपत्ति है जो तलाक के लिए आवेदन दाखिल करते है और अपने बच्चे को रखने पर बहस करते है।
लल्लन और झींगुर ऐसे साझेदार है जो एक फायर ब्रिगेड सेवा में काम करते है, जहाँ लोगों से रिश्वत लेने और अधिक पैसा कमाने की कोशिश में रहते है। जिसके कारण उन्हें एक घर में आग से बचाने के दौरान दुर्घटना के बाद निकाल दिया जाता है। आदि और मानव को एक आर्ट गैलरी में नौकरी मिलती है। जहाँ वे गलती से पूरी गैलरी को नष्ट कर देते है और मालिक की उन्नत रिमोट कंट्रोल कार लेकर भाग जाते है। ‘’
‘’ टोटल धमाल ‘’ के मुख्य किरदारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री के आलावा एक नए किरदार में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन और ईशा गुप्ता नजर आते है। इस फिल्म को गौरव रोशन एवं संदीप शिरोडकर ने संगीत दिया है।
हिंदी सिनेमा ‘’ टोटल धमाल ‘’ के किरदारों में : -
अजय देवगन [ गुड्डू ], अनिल कपूर [अविनाश पटेल ],माधुरी दीक्षित [ बिंदु पटेल ], रितेश देशमुख [ लल्लन ], अरशद वारसी [ आदि ], जावेद जाफरी [ मानव ], बोम्मन ईरानी [ कमिशनर एपी मल्लिक ],संजय मिश्रा [ जॉनी ], पीतोबश [ झींगुर ], ईशा गुप्ता [ प्राची ], जॉनी लीवर [ राजू ], महेश मांजरेकर [ चिन्ना स्वामी ], विजय पाटकर [ मल्लिक का सहायक ] और मोहम्मद अली [ अली ] के आलावा और भी कलाकार इस फिल्म में नजर आये।